रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला खमतराई थाना इलाके का है जहां एक 36 वर्ष के अधेड़ ने कार सिखाने के बहाने 16 वर्षीय नाबालिक युवती से कई दफ़ा बलात्कार किया। आरोपी नाबालिक के परिजनों से पूर्व से परिचित था व आरोपी का पीड़ित परिवार से पारिवारिक संबंध था जिसका नाज़ायज़ फ़ायदा उठाते हुए अधेड़ ने नाबालिक का विश्वास जीतकर उसे कार सिखाने के बहाने ले गया और फिर कई दफ़ा बलात्कार किया।
इस मामले की जानकारी जब नाबालिक के माता-पिता को हुई तो उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत खमतराई थाना में दर्ज करवाई जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट सहित बलात्कार की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ़्तार किया गया।