ढाई साल में सीएम बदले जाने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमने 2 दिन का सीएम भी देखा है और 15 साल का भी

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। राज्य में ढाई साल का मुख्यमंत्री वाला फार्मूला व ढाई साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री हाईकमान तय करता है हमने 2 दिन का मुख्यमंत्री भी देखा है और 15 साल का मुख्यमंत्री भी कहते हुए सिंहदेव ढाई साल का मुख्यमंत्री फामूर्ला को हवा दे गए।

मितानिनों को सम्मानित करने आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में पहुँचे टी एस सिंहदेव ने मितानिनों की सेवा से अभिभूत होकर उनके कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार रहेगी वे चाहेंगे कि स्वास्थ्य विभाग उनके पास ही रहे। सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव शहर में अपने समर्थकों के घर भी पहुचे पार्षद रामा बघेल के तालापारा निवास में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने रात्रि भोज किया इस दौरान शहर विधायक शैलेष पाण्डेय सहित निगम के पार्षद व एल्डरमैन उनके साथ रहे पूर्व पार्षद दीपांशु श्रीवास्तव व पंकज गुप्ता के निवास भी टीएस सिंहदेव ने उपस्थिति दर्ज कराई।

गौरतलब है कि 15 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली कांग्रेस की जीत के नायक और मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार रहे कांग्रेस के धाकड़ नेता टीएस सिंहदेव व भूपेश बघेल के बीच सीएम पद को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई थी कांग्रेस में मुख्यमंत्री के पद को लेकर चल रही खींचातानी के बीच हाईकमान के निर्देश के बाद भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया गया। इस दौरान ढाई ढाई साल का मुख्यमंत्री होना प्रचारित किया गया ढाई-ढाई साल के फामूर्ले को लेकर सिंहदेव ने सहमित दी थी। यह बात अभी तक सार्वजनिक तो नहीं हुई है लेकिन पुख्ता सूत्र इस बात की ओर इशारे करते हैं। टीएस का यह बयान बेहद ही सधा हुआ नजर आ रहा है जिसमें वो हाईकमान को बिना नाराज किये इस मुद्दे को हवा देते हुए भी नजर आ रहे हैं। वहीं टीएस बाबा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर कर रहे हैं। भूपेश सरकार के दो साल के कार्यकाल पूरा होते ही यह मुद्दा आनेवाले दिनों में गरमाने की पूरी संभावना है।