महुआ झरे… महुआ झरे…गाने पर मंत्री कवासी लखमा के साथ विधायक भी खूब नाचे

Chhattisgarh Crimes

धमतरी.  आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह महुआ झरे… महुआ झरे छत्तीसगढ़ी गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं. उनके साथ विधायक संतराम नेताम और विक्रम मंडावी भी जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. ये सभी शादी कार्यक्रम के रिसेप्शन में शामिल हुए थे. यहां जैसे ही मौका मिला तो खूब डांस करने लगे. इस पूरे डांस का वीडियो अब वायरल है.

धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के अमाली गांव में केशकाल से कांग्रेस विधायक संतराम नेताम के साले की शादी का रिसेप्शन प्रोग्राम था. इस पार्टी में मंत्री कवासी लखमा, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, बालोद जिले के गुंडरदेही से विधायक कुंवर सिंह निषाद, कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी समेत तमाम नेता शामिल हुए थे.

मंत्री लखमा ने पहले वर-वधु को आशीर्वाद दिया, फिर जहां सब लोग डांस कर रहे थे, वहां पहुंच गए और डांस करने लगे. इस दौरान विधायक संतराम नेताम और विक्रम मंडावी ने भी उनका खूब साथ दिया. काफी देर तक मंत्री और विधायक लोगों के साथ झूमत रहे. इसके अलावा मंत्री ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गाने पर भी डांस किया और मांदर में थाप दिया.

मंत्री कवासी लखमा अपने इसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वे कई बार अलग-अलग मौके पर डांस करते नजर आ चुके हैं. वहीं संतराम नेताम का यह अंदाज पहले भी दिख चुका है. पिछले दिनों वह बैंड बजाते नजर आए थे. उस वीडियो ने भी खूब सुर्खियां बंटोरी थी.

https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/06/WhatsApp-Video-2022-06-18-at-10.04.11-PM-1.mp4

Exit mobile version