राजधानी रायपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज हैं। राजधानी रायपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. बता दें कि प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून की सक्रियता बड़ी तेजी से बढ़ने लगी है। इसके प्रभाव से ही प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदला है।

गाज गिरने से दो की मौत

जशपुर जिले के लोदाम चौकी क्षेत्र के पतराटोली में शुक्रवार शाम का आकाशीय बिजली गिरी। बताया जा रहा है कि इसकी चपेट में आने से दो महिलाओं की झुलसने से मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर है। वही चांपा में 11 सेमी, जांजगीर में सात सेमी, मरवाही में छह सेमी, पामगढ़-बालोद में पांच सेमी, तखतपुर-शिवरीनारायण में चार सेमी वर्षा हुई। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा भी हो सकती है।

Exit mobile version