पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर मुख्यमंत्री ने जताई आपत्ति कहा – माफी मांगे नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए रहें तैयार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. ईडी के छापे पर पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के बयान को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोर आपत्तिजनक बताया. राज्य सरकार सोनिया गांधी का एटीएम वाले बयान पर सीएम बघेल ने कहा, पहले माफी मांगे नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मानहानि का दावा करने की बात भी कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, रमन सिंह दिल्ली में जाकर क्या करते हैं? रमन सिंह जो बयान दिए हैं वह घोर आपत्तिजनक है. वह कहते हैं सोनिया गांधी के एटीएम हैं. पहले प्रमाणित करें अन्यथा उनसे माफी मांगे नहीं तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मानहानि का दावा किया जाएगा.

सीएम बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के पंजा छाप अधिकारी वाले बयान पर पलटवार किया. सीएम बघेल ने कहा, रमन सिंह अधिकारियों को डराने का काम कर रहे हैं, खुद डरे हुए हैं. जमीनी हकीकत हमको पता है, फेयर तरीके से चुनाव लड़ेंगे तो आज जो हालत है वह भी नहीं रहेगी, इस कारण से अपनी खींज पूर्व सीएम रमन सिंह अधिकारियों पर उतार रहे. 15 साल तक सत्ता में थे, तब अधिकारी अच्छे थे. आज सरकार में नहीं हैं तो अधिकारी खराब हो गए? अधिकारी अपना काम कर रहे हैं, संविधान के प्रति उनका अपना उत्तरदायित्व है, लेकिन धमकाना चमकाना बंद करें.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, कोयला सेंट्रल गवर्नमेंट का है, राज्य सरकार की इसमें क्या भूमिका है? कोयला खदान केंद्र सरकार अलॉट करती है, 58 खदान में से 52 खदान सेंट्रल का है. ट्रांसपोर्टिंग के मामले में स्थिति यह है कि पैसेंजर ट्रेन आप बंद कर दिए, महीनों से लोग परेशान हैं, सैकड़ों ट्रेनें रद्द हैं तब रमन सिंह क्यों नहीं पूछ रहे हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, उन्हें बोलना चाहिए. यहां के उद्योगों को कोयला नहीं मिल रहा है. उत्पादन प्रभावित हो रहा है.

4 करोड़ पकड़ा गया है तो प्रेस रिलीज जारी करें
कल ईडी की कार्रवाई में अधिकारियों के यहां से 4 करोड़ पकड़े जाने की खबर मीडिया में वायरल हो रहे, इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, बदनाम करने की कोशिश क्यों की जा रही है ? यदि पकड़ा गया है तो प्रेस रिलीज जारी करें ? पिछले समय आईटी का छापा पड़ा था, प्रेस विज्ञप्ति देना था, दिल्ली गया तब जाकर दे रहे. राष्ट्रीय एजेंसी का उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए नहीं किया जाना चाहिए. हमने पार्टी का लाभ नहीं लिया, हमें पता है कौन किससे जुड़ा है, जो गलत पाया गया उनको नोटिस भेजा गया. जमीनी स्तर पर कार्रवाई होगी, लेकिन आप क्या कर रहे हैं ? राजनीति से प्रभावित होकर कार्रवाई कर रहे हैं, राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं.

सीएम ने कहा, बीजेपी सीधे लड़ने से डर रही है इसलिए ईडी, आईटी का दुरुपयोग कर रही है. जैसे पाकिस्तान में पहले होता था, 11 क्रिकेट खिलाड़ी उनके साथ 2 एंपायर भी खेलते थे वैसी इनकी स्थिति है. भारतीय जनता पार्टी लड़ नहीं पा रही इसलिए एक्सट्रा एंपायर उनको भी शामिल कर लिए.

Exit mobile version