एक बार फिर कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, 24 घंटे में आए 43 हजार से ज्यादा नए केस

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में फि बड़ा उछाल देखा गया है। बीते एक दिन में संक्रमण के 43 हजार 263 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे पिछले दिन यह आंकड़ा 37 हजार के आसपास था। वहीं, पिछले एक दिन में फिर से कोरोना से ठीक होने वालों की रफ्तार इसके नए मरीजों से कम रही है, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या के साथ ही चिंता में भी बढ़ गई है। हालांकि, केरल अभी भी सबसे बड़ी टेंशन बना हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 3 लाख 93 हजार 614 पर पहुंच गए हैं। यह कुल मामलों का 1.19 फीसदी है। वहीं, रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने वालों की दर भी 97.48 प्रतिशत हो गई है। बीते एक दिन में कोरोना से कुल 40 हजार 567 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देश में कोरोना के कुल 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार 618 मरीज ठीक हो चुके हैं।

केरल में सबसे ज्यादा केस

कोरोना के नए मामलों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी अभी भी केरल की है। बीते 24 घंटे में अकेले केरल राज्य में ही संक्रमण के 30 हजार 196 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना से 181 लोगों की मौतें भी हुईं है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,71,295 लोगों को कोविड जांच की गई।

Exit mobile version