4 लाख 62 हजार नगदी के साथ 12 जुआरी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने जुए के फड़ में दबिश देकर रंगे हाथों 12 जुआरी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 4 लाख 62 हजार बरामद हुआ है. यह जुआ कमलविहार स्थित सुने मकान में चल रहा था. स्थानीय पुलिस और सायबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई की है. मामला मुझगहन थाना क्षेत्र का है.

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें जितेंद्र कुमार कृपलानी, नानक तलरेजा, भुवन महानंद, गजेंद्र साहू, विनय जैन, संतोष सुक्ला, जीवराखन साहू, इंद्रकुमार, आकाश उपाध्याय, देवेश साहू, मोनू तिवारी, रोहित यादव शामिल है. पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

Exit mobile version