ट्रैक्टर टाली से गांजा तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार, 13 लाख रुपए का गांजा जब्त

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद. पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. तस्कर के पास से लगभग 13 लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि एक ट्रैक्टर टाली से ओडिशा से एक तस्कर गांजा लेकर यूपी जा रहा था. इसी दौरान तुमगांव पुलिस ने चेकिंग कर आरोपी को 64.880 किलो गांजे के साथ धरदबोचा. जब्त गांजे की कीमत 12 लाख 97 हजार 600 रुपये आंकी जा रही है. साथ ही तस्करी के इस्तेमाल किए जा रहे ट्रेक्टर को भी जब्त किया है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए ट्राली के नीचे चेम्बर बनाकर रखा था, जिसमें भरकर गांजा ले जा रहा था. गिरफ्तार आरोपी अरविंद त्रिवेदी रायबरेली उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. जिसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Exit mobile version