महासमुंद. गांजा तस्करी का मुख्य केन्द्र बन चुके महासमुंद जिले की पुलिस ने एक बार फिर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है. सिघोड़ा पुलिस ने होण्डा सिटी कार से 200 किलो गांजा ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब्ते गांजे की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरगढ़ ओडिशा से गांजे की एक बड़ी खेप जाने वाली है. सूचना पर सिघोड़ा पुलिस NH-53 पर रेहटीखोल के पास वाहन चेक कर रही थी. इसी दौरान ओडिशा की तरफ से एक होण्डा सिटी कार आई. जिसे पुलिस ने रोका और जांच की तो कार में 8 प्लास्टिक की बोरियों में 200 किलो गांजा मिला.
गांजे की कीमत 50 लाख रुपये है. पुलिस ने कार चालक दीपक साहू, निवासी दुर्ग को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ये गांजा दुर्ग ले जा रहा था. इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
मामले में एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि वर्ष 2023 में अब तक 66 प्रकरणों में 124 आरोपियो को गिरफ्तार कर पुलिस ने करीब 11 करोड़ 41 लाख रुपये का 5,335 किलोग्राम गांजा सहित 2 करोड़ 30 लाख रुपये के 56 वाहन जब्त किये हैं.