डेढ़ लाख रुपए के हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी पुलिस में ड्रग्स के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने करीब 12 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सीएसपी आजाद चौक अंकिता शर्मा और कबीर नगर थाना पुलिस ने की है. पुलिस के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर इलाके से नशे का सौदागर धर्मजीत सिंह उर्फ धर्मा को घेराबंद कर पकड़ा गया है. उसके पास से लगभग 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है. आरोपी पंजाब से ट्रांसपोर्ट के जरिए ड्रग्स की तस्करी करता था. पुलिस आरोपी धर्मजीत को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

कबीरनगर थाना क्षेत्र में रिग रोड नंबर 2 के आस अवैध मादक पदार्थ की ब्रिकी किए जाने की मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद आदतन तस्कर धरमजीत सिंह उर्फ धर्मा के पास ग्राहक बनकर मादक पदार्थ खरीदने भेजा गया. उसके बाद घेराबंदी कर रंगे हाथों उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से लगभग 12 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ है. जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए है. पुलिस ने नसे के सौदागर आरोपी धर्मजीत सिंह के खिलाफ धारा 22बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इसके पहले भी धर्मजीत सिंह को मादक पदार्थों की ब्रिकी करने आरोप में राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गिरफ्तार किया जा चुका है.

Exit mobile version