रकम डबल करने का झांसा देकर करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। रकम डबल करने का झांसा देकर करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक सुपेला पुलिस ने चिटफंड कंपनी सनशाइन इंफ्राबिल्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर पर शिकंजा कसा है। जो रकम डबल करने का झांसा देकर करोड़ की ठगी कर फरार हो गया था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज की थी. पुलिस अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित किया और कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिस पर सुपेला पुलिस को सफलता मिली है.

बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी . एन मीणा व पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन पर चिटफंड कम्पनी के डायरेक्टरो पर कार्रवाई जारी है. साथ ही समय-समय पर निवेशकों को पैसा वापसी भी की जा रही है.

Exit mobile version