बस की ठोकर से एक की मौत, बच्ची और महिला की हालत गंभीर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। बिलासपुर में सड़क हादसा हो गया है। यहां एक बस युवक के ऊपर ही चढ़ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक बच्ची और महिला की हालत गंभीर है। हादसे के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन लोगों ने ड्राइवर को लात-घूंसों से पीट दिया है।

बताया जा रहा है कि बस ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मारी थी। जिसके चलते ये हादसा हुआ है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। रविवार को कपसिया का रहने वाला अमन सतनामी(25) अपनी मां दौपदी सतनामी(50) और एक बच्ची रिया के साथ अपने किसी रिश्तेदार के यहां छठी कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से जा रहा था। ये अभी दोपहर को करीब 12.30 बजे के आस-पास गनियारी के पास पहुंचा था, तभी पीछे से आ रही बस ने इन्हें चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही अमन की मौत हो गई। बताया गया है कि अमन अपनी बाइक से आगे जा रहा था।

वहीं बस पीछे थी, तभी एक मवेशी सामने से आ गई और उसे ही बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने बस को गलत साइड में मोड दिया। जिसके बाद आगे जा रहा अमन बस के पिछले टायर के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। जबकि रिया और द्रौपदी दूर जाकर फेंका गए थे।

Exit mobile version