सूरजपुर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesसूरजपुर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक पैरामेडिकल संचालक ने मंत्रालय में अपनी पहुंच का झांसा देकर महिला को ठगा। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी प्रशांत ठाकुर से की है। प्रेमनगर निवासी शीतल साहू ने शिकायत में बताया कि गुरुकुल पैरामेडिकल के संचालक रामनिवास साहू ने उसे एडीओ (सहायक विकास विस्तार अधिकारी) के पद पर नौकरी लगवाने का वादा किया था। इस एवज में आरोपी ने शीतल साहू से 7 लाख रुपए ले लिए थे। हालांकि दबाव में आकर 4 लाख वापस कर दिए है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। दबाव में आकर 4 लाख वापस किए

 

हालांकि, शीतल साहू को नौकरी नहीं मिली। जब उसने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी रामनिवास साहू टालमटोल करने लगा। लगातार दबाव बनाने पर आरोपी ने जैसे-तैसे 4 लाख रुपए तो वापस कर दिए, लेकिन शेष 3 लाख रुपये अभी तक नहीं लौटाए गए हैं।

 

कार्रवाई का मिला आश्वासन

 

पीड़िता शीतल साहू और उनके पति विकास कुमार साहू ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर संतोष महतो ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद संबंधित थाने के माध्यम से मामले की जांच कराई जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version