पिथौरा (महासमुन्द)/शिखादास
पिथौरा/ नगर से मात्र चार किलोमीटर दूर ग्राम टेका के समीप खेतो में किसानी कार्य कर रहे दो ग्रामीणों पर भालू के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गयी जबकि एक ग्रामीण को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भालू के साथ उसके दो शावक भी थे. मिली जानकारी के अनुसार नगर से लगे ग्राम टेका निवासी राजकुमार भोई(47) एवम बैसाखू बरिहा (51) प्रतिदिन की तरह सुबह कोई 6 बजे अपने खेतों में काम करने गए थे. अभी वे काम में लगे ही थे कि अचानक जंगल की ओर से कुछ भालूओ ने किसानों के पास पहुच कर उन पर हमला कर दिया. दोनों ग्रामीणों ने बचने का प्रयास भी किया परन्तु वे भालुओं के चंगुल से नही छूट पाए.
भालुओं ने दोनों ग्रामीणों को गम्भीर रूप से घायल करने की सूचना मिलने पर ग्राम टेका के ग्रामीण जब घायलों के पास पहुचे तब तक जख्मी राजकुमार बेसुध हो चुका था. ग्रामीणों के प्रयास से दोनों घायलों को पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया. जहां उपचार के दौरान राजकुमार भोई की मौत हो गयी जबकि बैसाखू बरिहा के सिर में गम्भीर चोट के कारण उसे प्रथम उपचार के बाद उच्च उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल महासमुन्द भेज दिया गया है.
घायल को एक हजारएवम मृतक परिवार को 25 हजार की तात्कालिक सहायता दिया गया । इधर स्थानीय प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रत्यूष कुमार तांडे ने बताया कि भालू के हमले से मृत राजकुमार के परिजनों को उसके अंतिम संस्कार हेतु 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे दी गयी है. जबकि गम्भीर रूप से गायक बैसाखू को उपचार हेतु 1000 रुपये की नगद सहायता प्रदान की गई है.