पुलिस विभाग में नौकरी दिलवाने एक लाख की ठगी, गरियाबंद पुलिस अधीक्षक से पीड़िता ने की शिकायत

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। ग्राम गोहरापदर के समीप बजाडी ग्राम की महिला के द्वारा गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सन्तोष महतो को आवेदन देते हुए पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम से हुए एक लाख की ठगी की शिकायत किया गया । वही आवेदन में बताया गया कि चित्रोराम सोनवानी पिता धनाराम सोनवानी उम्र 36 वर्ष वर्तमान निवासी नगर अवंति बिहार रायपुर के द्वारा प्रार्थीय सेंदुका चक्रधारी जो एक बेरोजगार पढ़ी लिखी लडकी है उसे महिला पुलिस के लिए चार पांच साल पहले पुलिस नौकरी के लिए आवेदन की थी इसी दरम्यान आरोपी चित्रोराम से उसकी मुलाकत गोहरापदर में हुआ,उन्होंने प्रार्थी को बोला कि मेरे जीजा उच्च पुलिस अधिकारी है कहकर एक लाख रुपए देने पर में उसकी नौकरी लगा दुगा कहकर एक लाख रुपये प्रार्थी के घर आकर लिया ,प्रार्थी द्वारा अपना जमीन बेचकर उन्हें राशि दिया लेकिन आज पर्यन्त तक नौकरी लगया न उसका पैसा वापस किया ।

जिससे परेशान प्रार्थी ने देवभोग थाना में दो तीन बार रिपार्ट दर्ज करवाया उसके बाद आरोपी द्वारा देवभोग थाना में 50 रुपये का स्टाम्प पेपर में नोटरी करा कर एक अगस्त 2021 को पुरी राशि देने का अनुबंध थाना प्रभारी के पास लिख दिया लेकिन आज पर्यन्त तक रुपए वापस नही कर रहा है। साथ ही मोबाईल फ़ोन से गाली गलौच कर रुपए नहीं दुगा जो करना है कर लो मैसेज करता है, जिसका प्रिन्टआउट आवेदन के साथ संलग्न करते हुए पुलिस अधीक्षक से आरोपी के ऊपर उचित कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग किया गया।

Exit mobile version