एकतरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिग युवती को किया प्रपोज, युवती ने मना किया तो मिट्टी तेल उड़ेल कर जलाया, फिर खुद को किया आग के हवाले

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने नाबालिग को मिट्टी तेल उड़ेल कर जला दिया. इसके बाद युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया. जलने से नाबालिग 50 प्रतिशत तक जल गई है. उसे अभनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एकतरफा प्यार में पागल युवक भी 25 प्रतिशत तक जल गया है. यह वारदात सेरीखेड़ी स्थित आदिवासी बस्ती की है.

जानकारी के मुताबिक, युवक गगन पोर्ते ने नाबालिग से प्यार का इजहार किया, जिसे युवती ने ठुकरा दिया. इस इंकार से आरोपी पगला गया और मिट्टी तेल से उसे जला दिया, फिर खुद पर भी आग लगा दिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. इधर, मंदिर हसौद पुलिस ने आरोपी गगन पोर्ते के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.

Exit mobile version