पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सलियों के घायल होने की खबर

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। जिले के कोलनार और छोटे पल्ली के बीच जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी मैदान छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद फोर्स ने माओवादी केम्प ध्वस्त कर दिया. कैम्प से दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है.

दरअसल, जिले में चलाये जा रहे माआवादी विरोधी अभियान के तहत एसटीएफ एवं डीआरजी के जवान बैल, उतला, छोटेपल्ली, रेखावाया,बोरगा, तकिलोड, कोलनार, घोंट की ओर निकली थी.

अभियान के दौरान कोलनार एवं छोटेपल्ली के बीच जंगल इन्द्रावती नदी के किनारे उत्तर में पुलिस पार्टी द्वारा माओवादी कैम्प ध्वस्त किया गया. माओवादी कैम्प छोड़कर भाग खड़े हुए. मौके से दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई. हमले में तीन माओवादियों के घायल होने की सूचना है.

Exit mobile version