10वीं-12वीं की दो-दो विषयों की आनलाइन कक्षाएं 16 सितम्बर से

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए आनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो गई है। 16 सितम्बर को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की दो-दो विषयों की आनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं के संस्कृत विषय की कक्षाएं दोपहर 12 बजे से 12:40 बजे तक, समाजिक विज्ञान की कक्षाएं दोपहर एक बजे से 1:40 बजे तक संचालित होगी। इसी प्रकार कक्षा 12 वीं के जीवविज्ञान विषय की कक्षाएं दोपहर 12 बजे से 12:40 बजे तक, भौतिकी की कक्षाएं दोपहर एक बजे से 1:40 बजे तक संचालित होगी। इन कक्षाओं के विद्यार्थी अपने-अपने घर में आनलाइन होकर पढ़ाई कर सकते हैं।

आनलाइन कक्षा में लाइव जुड़ने के लिए विद्यार्थी www.cgbse.nic.in में आनलाइन क्लास पर क्लिक कर सकते हैं। विद्यार्थी इस सप्ताह आनलाइन कक्षाओं की समय सारिणी भी माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in में देख सकते हैं। आज 15 सितंबर को आनलाइन कक्षा में कक्षा 10वीं की अंग्रेजी एवं विज्ञान, कक्षा 12वीं की भूगोल व राजनीतिक विज्ञान विषय की कक्षाओं में प्रदेश भर के 7754 विद्यार्थी शामिल हुए।