रायपुर। प्रदेश की सबसे बड़े पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने परीक्षा के संबंध में एक बड़ा फैसला लिया है। गुरुवार को हुई बैठक के बाद यह तय कर लिया गया कि अब परीक्षा ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन मोड में ली जाएगी। पिछले करीब 1 महीने से तमाम छात्र संगठन ऑफलाइन परीक्षा के फरमान का विरोध कर रहे थे। इसका असर हुआ है कि अब परीक्षा ऑनलाइन ही ली जाएगी। कुलपति की मौजूदगी में रविशंकर विश्वविद्यालय के सभी डिपार्टमेंट के डीन्स की एक कमेटी की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।
रायपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद जैसे जिलों के करीब 150 कॉलेज के करीब 30 हजार स्टूडेंट् इस परीक्षा में शामिल होंगे। नई गाइडलाइन के मुताबिक घर पर बैठकर स्टूडेंट जवाब लिख सकेंगे । अगर ये परीक्षा ऑफलाइन होती तो सेंटर पर जाकर 3 घंटे में जवाब लिखने होते। मगर अब छात्रों के पास लगभग एक दिन का समय जवाब लिखने के लिए होगा वो अपने घर पर बैठकर।
बैठक से जुड़ी 9 बड़ी बातें
1. आगामी सेमेस्टर की परीक्षाएं निर्धारित तिथियों यानी की 14-15 सितंबर से होगी। 2. सभी परीक्षाएं ब्लेंडेड मोड में संपन्न होगी। 3.निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से दोपहर 12:00 बजे तक प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों तक भेजा जायगा। 4. परीक्षार्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका उसी दिन, या दूसरे दिन दोपहर 12:00 से पहले अपने परीक्षा केंद्र में जमा करना अनिवार्य होगा। 5. जमा किये गये, लिखित उत्तर पुस्तिका को विश्वविद्यालय, परीक्षा केंद्र से इकट्ठा कर, जांच के लिए भेजेगा। 6. परीक्षा केंद्र से आंसर शीट बांटी जाएगी। 7. उत्तर पुस्तिका का फॉर्मेट वेबसाइट पर भी होगा। 8. प्रैक्टिकल एग्जाम रिटर्न एग्जाम के बाद होगा। 9. दिशा निर्देश फिर से जल्द ही जारी होंगे। 10. मार्किंग सिस्टम पूर्व परीक्षा के भांति होगी।