अनुकंपा नियुक्ति के लिए धरने पर बैठी महिला से सोनू सूद बनकर 50 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. ऑनलाइन ठगी के अलग-अलग तरीके से ठग झांसे में ले रहे हैं. ठगी के नए-नए तरीके ठग उपयोग कर रहे हैं. अब ऑनलाइन मदद मांगने वालों से ठगी की जा रही है. रायपुर की अनुकंपा नियुक्ति के लिए धरने पर बैठी महिला ने फिल्म एक्टर सोनू सूद से टि्वटर के जरिए मदद मांगी और वह ठगी का शिकार हो गई. धरने पर बैठी महिला के साथ 50 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है. पुरानी बस्ती थाने में इसकी शिकायत दर्ज की गई है. साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है.

फेमस फिल्म एक्टर और कोरोना काल में लोगों की मदद कर समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सोनू सूद से अनुकंपा नियुक्ति के लिए धरने पर बैठी पीड़ित महिला माधुरी मृगे ने तीन दिन पहले सोनू सूद को ट्वीट कर मदद मांगी थी. सोनू सूद को ट्वीट करने के कुछ देर बाद एक नंबर माधुरी मृगे के नंबर पर भेजा गया और सोनू सूद से संपर्क करने के लिए इस नंबर पर काल करने को कहा गया. उस नंबर पर मदद को लेकर महिला ने बात की. ठगों ने सोनू सूद बनकर महिला से बात की, जिसके बाद महिला के खाता से दो बार में पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये करके पचास हजार निकाल लिए.

एप डाउनलोड कराकर दो बार में पार किए 50 हजार

शातिर ठग ने महिला से एप डाउनलोड करने की बात कही. पहले माधुरी मृगे ने अपने दूसरे साथी के नंबर पर एप डाउनलोड कराया, लेकिन उस एकाउंट में पैसे नहीं थे. इसके बाद शातिर ठग ने ये कहकर माधुरी मृगे के नंबर पर एप डाउनलोड कराया कि जिसके एकाउंट में मदद चाहिए, उसे ही डाउनलोड करना होगा. जैसे ही एप डाउनलोड हुआ, दो बार में माधुरी मृगे के एकाउंट से 50 हजार रुपये कट गए.

माधुरी मृगे से साइबर ठग ने खुद को सोनू सूद बताते हुए पूछा कि आप लोगों की किस तरह की मदद चाहिए तो जवाब में माधुरी मृगे ने अपनी पूरी कहानी बताई. सुनने के बाद ठग ने कहा कि ठीक है वो उनकी मदद करेंगे. पहले माधुरी मृगे ने कहा कि अगर अभी 30 हजार मिल जाएंगे तो उनका काम हो जाएगा, जिसके बाद ठग ने कहा कि बस 30 हजार चाहिए, इस दौरान माधुरी मृगे ने कहा कि अगर 50 हजार तक मिल जाएगा तो बहुत मदद हो जाएगी.

Exit mobile version