रायपुर। भूमिहीन मजदूर, किसानों को 6 हजार प्रतिवर्ष देने वाला देश का पहला राज्य है छत्तीसगढ़। प्रदेश के मुखिया, जन नायक भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में गाँव गरीब, किसानों के लिए महती जन कल्याणकारी योजना लागू किया है। उक्त बातें कहते हुए छ ग शासन कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चंन्द्राकर ने इस योजना का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के बाद भूमिहीन खेतिहर मजदूर योजना विधानसभा में अनुपूरक बजट में 200 करोड़ का प्रावधान लाकर छतीसगढ़ के भूमिहीन मजदूरों को कोरोना काल मे संजीवनी का काम करेगा।
यह राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत सरकार एक तय राशि भूमिहीन कृषक मजदूरों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी. इस योजना में उन परिवारों को शामिल किया जाएगा जिनके पास खेती की भूमि नही है मगर किसी न किसी प्रकार से कृषि कार्य से जुड़े है। सरकार की इस योजना से प्रदेश के 15 लाख से ज्यादा मजदूरों को फायदा मिलेगा। श्री चंन्द्राकर ने कहा कि नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो रहा है विधानसभा में जैसे ही इस योजना का घोषणा हुई महेंद्र चंन्द्राकर अपने साथीगण सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस निर्णय का स्वागत व सम्पूर्ण मजदूरों, कृषक समाज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।