37वें नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी : मोदी बोले- भारत 2030 में यूथ ओलिंपिक्स और 2036 में ओलिंपिक्स की मेजबानी के लिए तैयार

Chhattisgarh Crimes

गोवा. नेशनल गेम्स के 37वें सीजन की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो चुकी है। नेशनल गेम्स की ऑफिशियल ओपनिंग सेरेमनी आज (26 अक्टूबर) गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुई। पीएम मोदी शाम करीब 6:45 बजे स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने कहा, देश 2030 में यूथ ओलिंपिक्स और 2036 में ओलिंपिक्स की मेजबानी के लिए तैयार है। पीएम मोदी को नेशनल हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने नेशनल गेम्स की मशाल सौंपी। पीएम ने मशाल को स्टेज पर स्थापित करने के बाद दर्शकों को संबोधित किया।

ओलिंपिक्स की मेजबानी के लिए तैयार भारत

मोदी ने कहा, ‘भारत साल 2030 में यूथ ओलिंपिक्स और 2036 में ओलिंपिक खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। गोवा में जो स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है, इससे नए खिलाड़ियों को तैयारी करने का मौका मिलेगा।’

मोदी बोले- भारत खेलों में नई ऊचाइयां छू रहा

पीएम मोदी ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये राष्ट्रीय खेल ऐसे समय पर हो रहे हैं जब भारत सफलता की नई ऊचाइयां छू रहा है। जो 70 साल में नहीं हुआ, वह इस बार हमने एशियाई खेलों में होते देखा। इस बार भारतीय एथलीट्स ने 100 से ज्यादा मेडल जीतकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

ये नेशनल गेम्स एक प्रकार से सभी नौजवान खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत लॉन्च पैड है। आपके सामने कितने अवसर हैं उनको ध्यान में रखते हुए पूरे दम-खम के साथ आपको श्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। वादा करो पुराने रिकॉर्ड तोड़ोगे। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।’

भारत की गली-गली में टैलेंट की कमी नहीं

पीएम ने कहा, ‘भारत की गली-गली, कोने-कोने में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। भारत ने अभाव में भी चैम्पियन पैदा किए हैं। मेरे साथ मंच पर मेरी बहन पीटी उषा बैठी हुई हैं। लेकिन एक कमी खलती थी कि इंटरनेशनल इवेंट की मेडल टेली में हम बहुत पीछे रह जाते थे। फिर इस पीड़ा को राष्ट्रीय संकल्प से दूर करने का हमने बीड़ा उठाया।’

सरकार ने स्पोर्ट्स के लिए खर्च बढ़ाया

पीएम बोले, ‘हम इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव लाए, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाए। हमने नए खिलाड़ियों को आर्थिक मदद देने वाली और ट्रेनिंग देने वाली योजनाओं पर काम किया। सामाजिक सोच को बदलने और उन रोड़ो को दूर करने का काम किया। सरकार ने टैलेंट की खोज से उन्हें ओलिंपिक पोडियम तक पहुंचाने का रोडमैप बनाया। इसका बदलाव हम पूरे देश में देख रहे हैं। पुरानी सरकार में स्पोर्ट्स के बजट को लेकर भी संकोच का भाव रहता था। सोचा जाता था कि खेल तो खेल है इस पर क्या खर्च करना। हमने इसका खर्च बढ़ाया। इस साल स्पोर्ट्स पर खर्च 9 वर्ष पहले की तुलना में तीन गुना है।’

खेलो इंडिया के तहत 3000 युवाओं की ट्रेनिंग चल रही

मोदी ने कहा, ‘TOPS यानी टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम। इसके तहत देश के शीर्ष खिलाड़ियों को दुनिया की श्रेष्ठ ट्रेनिंग दी जाती है। खेलो इंडिया योजना के तहत हमारे 3000 युवाओं की ट्रेनिंग चल रही है। इसमें हर खिलाड़ी को प्रति वर्ष 6 लाख रुपए से अधिक की स्कॉलरशिप दी जा रही है। इनमें से निकले करीब सवा सौ खिलाड़ियों ने एशियाड में हिस्सा लिया। जिन्होंने 36 मेडल जीते।’

Exit mobile version