केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध, धरसींवा से कांग्रेस की पदयात्रा शुरू, सांसद छाया वर्मा के साथ विधायक अनिता शर्मा हुईं शामिल

Chhattisgarh Crimes
रायपुर। केंद्रीय किसान कानून के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने पदयात्रा की शुरुआत कर दी है। 20 फरवरी तक सभी जिलों में कांग्रेस पदाधिकारी पदयात्रा करेंगे।

रविवार को रायपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी धरसींवा क्षेत्र से पदयात्रा निकाले। इस दौरान कांग्रेसियों ने किसानों से केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए तैयार रहने की बात कही है।

कांग्रेस प्रदेश स्तर पर फरवरी के अंतिम सप्ताह में किसान सम्मेलन करेगी। इस पदयात्रा में सांसद छाया वर्मा, धरसींवा विधायक अनिता शर्मा समेत वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version