बेमेतरा। जिले के ग्राम बहिंगा में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल खुली है. यहां बारिश में सड़क बह गई. सड़क बहने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं तो वहीं जिम्मेदार जल्द मरम्मत करने की बजाए अभी जानकारी इकट्ठा करने की बात कह रहे हैं. अधिकारियों की मानें तो सड़कों का यू बहना और खराब होना घटिया निर्माण के बजाय अत्यधिक बारिश की वजह से है.
कलेक्टर जांच कराने की बात कह रहे हैं, लेकिन जिले में कोरेना के कहर के कारण दर्जनभर बड़े अधिकारियों के क्वॉरेंटाइन होने के चलते न तो सड़कों की जांच हो रही है और ना ही मरम्मत हो रहा है.
बहिंगा से शिव मंदिर जाने वाली सड़क की तस्वीरों को देखकर समझा सकता है कि साल भर में ही सड़कें कैसे बह कर दूसरी जगह चली गई है. जबकि ये इलाका किसी बड़े नदी से मिलता जुलता भी नहीं है. केवल नाले के पानी से सड़क पूरी बह गई.
बता दें कि इससे पहले सड़क के लोकार्पण के दिन ही घटिया निर्माण पर सवाल उठाए गए थे, जिसे अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया था. लेकिन, जिले में पहली बारिश यहां घटिया निर्माण की पोल खोल कर रख दी है. ऐसी ही एक तस्वीर बेमेतरा के देवकर से सामने आई है. यहां भी बारिश के पानी के कारण सड़क बह गई.