रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है जहां हाल फिलहाल लॉक-डाउन को देखते हए शातिरों ने ठगी की घटना को अलग अंदाज में अंजाम देना शुरू किया है।
मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के से विहार कॉलोनी, महावीर नगर निवासी पीड़िता पायल जैन का जहां उन्होंने गूगल पर जियो मार्ट का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और उस पर आर्डर संबंधी बात की, जिसके बाद अज्ञात कस्टमर केयर नंबर धारक ने पीड़िता को मोबाइल पर ANIDESK एप लिंक को डाउनलोड करने कहा जिसके डाउनलोड होते ही महिला का फोन हैक हो गया और ठग ने बड़ी चालाकी से उसके बैंक खाता से 2 लाख रुपए उड़ा लिए।
पुलिस ने पायल की शिकायत पर 2 अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है व साइबर टीम को जानकारी साझा कर आरोपियों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।