450 एकड़ में होगी जैविक खेती, 36 किव्टल उड़द बीज निशुल्क वितरण करेगी कृषि विभाग, 450 किसान होंगे लाभान्वित

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं ग्राम पंचायत कोचेंगा के सरपंच के द्वारा 8 किसानों को निशुल्क बीज वितरण कर जैविक खेती मिशन का किया गया शुभारंभ

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम (छत्तीसगढ़ क्राइम्स )

मैनपुर। भूमि सुधार और जमीन की उर्वरा क्षमता बढ़ाने के लिए अब सरकार जैविक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। इसी तारतम्य में जैविक खेती मिशन के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर सुदूर अंचल के चयनित 2 ग्राम पंचायत साहेबिन कछार एवं कोचेंगा के 7 गाँव कोचेंगा,मौहानाला,भाँठापानी गरीबा, कोदोमाली, साहेबिनकछार, गाँजीमुडा़ में जैविक खेती मिशन का शुरुआत वृहत रूप से किया जावेगा।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत कोचेंगा के सरपंच द्वारा 8 किसानों को निशुल्क बीज एवं कल्चर देकर जैविक खेती मिशन का किया गया शुरूआत ग्रामपंचायत कोचेंगा में28/7/21 को जैविक खेती मिशन योजना के तहत जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम एवं ग्राम पंचायत कोचेंगा के सरपंच श्रीमति कृष्णा मरकाम के द्वारा 8 किसानों को निशुल्क 64 किलो उड़द बीज एवं कल्चर राइजोबियम का वितरण करते हुए जैविक खेती मिशन का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम अपने उद्बोधन में किसानों से कहा कि जैविक खेती मिशन के अंतर्गत विकासखंड मैनपुर के सात गाँवो को कृषि विभाग के द्वारा चयनित करते हुए किसानों के साथ में मिलकर सलाह मशविरा के साथ जैविक खेती मिशन को आगे बढा़येगे।क्षेत्र के 450किसान सतत कृषि विभाग के निगरानी में रहकर खेती किसानी करेंगे। जैविक खेती को बढ़ावा देने के केंद्र और राज्य सरकार कृत संकल्पित है।किसानों को सरकार की तरफ से अनुदान भी मिलेगी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर.जे.साहू ने उपस्थित किसानों से कहा कि गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर अंतर्गत 2 ग्राम पंचायत के 7 गांव को जैविक खेती मिशन अंतर्गत चयन किया गया है। जहां 450किसान रकबा 450 एकड़ एवं प्रत्येक किसान को प्रति एकड़ के हिसाब से 8 किलो उड़द का बीज दिया जावेगा।इस प्रकार से 36 क्विंटल निशुल्क बीज कल्चर राइजोबियम जैविक दवाई के साथ ही सतत किसानों को मार्गदर्शन देते हुए विभाग जैविक खेती मिशन को मूर्त रूप देगी।

हमारे क्षेत्र के लघु सीमांत 450 कृषक को कृषि विभाग के द्वारा जैविक खेती मिशन के अंतर्गत चिन्हांकित करते हुए निशुल्क बीज कल्चर दवाई देते हुए उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी कर किसानों को आर्थिक सुदृढ़ किया जावेगा जिसके लिए केन्द्र व छत्तीसगढ़ शासन कृषि विभाग को ग्राम पंचायत कोचेंगा के सरपंच श्रीमति कृष्णा मरकाम ने हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कहा कि हमारे क्षेत्रों में बहुतायत मात्रा में किसानों के द्वारा मक्के की फसल लिया जाता है।लेकिन कभी भी कृषि विभाग के द्वारा किसानों को समयानुसार मक्के की बीज उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण बिचौलियों एवं व्यापारियों से दूना ब्याज में खरीदी करने मजबूर रहते है। ऐसा स्थिति नहीं होने चाहिए।

जैविक खेती मिशन बीज वितरण शुभारंभ कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,ग्राम पंचायत कोचेंगा सरपंच श्रीमति कृष्णा मरकाम, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर.जे. साहू,ग्रामीण कृ. वि.अधिकारी नंदलाल देव,पंच सुकनाथ,खेमलाल बाँकुरे, नककुमार,गोवर्धन,नरसिंह एवं कृषक दिनाचंद मरकाम,चमार सिंह,मयाराम,डोमाराम,आनंद, सुंदर,जोहर,लिंगराज,राधे विशेष रूप से शामिल रहे।