आज ज़िला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। आज जिला चिकित्सालय गरियाबंद में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस 01 अक्टूबर 2021 का थीम एवं स्लोगन है- गिव ब्लड एंड कीप द वर्ल्ड बिटिंग एवं “रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है।

सीएमएचओ डॉ. एन.आर. नवरत्न के अवगत कराया है कि जन मानस को आपातकालीन चिकित्सा,प्रसव के समय तथा हिमोग्लोबीनपैथी पीड़ित मरीजों को निरंतर रक्त की आवश्यकता होती है। स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान का अभियान 1 से 31 अक्टूबर 2021 पूरे माह तक चलाया जाना है।

रक्तदान करने से रक्तदाता के स्वास्थ्य पर इसका कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में एक या दो बार रक्तदान जैसा पुनीत कार्य अवश्य किया जाना चाहिए। इससे शरीर में नए रक्त का संचार होता है, जो सेहत के लिए काफी लाभप्रद है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला गरियाबंद के द्वारा उक्त शिविर में अधिकाधिक संख्या में रक्तदान कर पुनीत कार्य के सहभागी बनने की अपील की गई है।

Exit mobile version