गौरगांव में 15 जुलाई सोमवार को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन

हेमंत कुमार पटेल संकुल समन्वक संकुल केंद्र गौरगांव
हेमंत कुमार पटेल संकुल समन्वक संकुल केंद्र गौरगांव

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम गौरगांव में समस्त संकुल परिवार संकुल केंद्र गौरगांव के द्वारा संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन 15 जुलाई दिन सोमवार को 11:00 बजे से आयोजित है।

जिसमें मुख्य अतिथि संजय नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष गरियाबंद,विशेष अतिथि घनश्याम मरकाम जनपद सभापति जनपद पंचायत मैनपुर, विशिष्ट अतिथि श्रीमति भानबाई नेताम,सरपंच ग्राम पंचायत गौरगांव, चरण सिंह कुंजाम उप सरपंच ग्राम पंचायत गौरगांव, संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अध्यक्षता इतवारी राम नेताम सहित सदस्य गण परसू राम नेताम,चैन सिंह नेताम, शांतू राम नेताम,मयाराम नेताम, निरंजन नेताम,साधु राम नेताम, संपत मंडावी, सखाराम नेताम, लव कुश मरकाम, रतिराम कुंजाम, मंगल राम मरकाम, हरिश्चंद्र मंडावी के गरिमामयी उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जायेगा जिसमें अधिकाधिक संख्या में ग्राम प्रमुख पालक, युवा सहित समस्त ग्रामीण जनों को कार्यक्रम में भाग लेने सादर अपील हेमंत कुमार पटेल संकुल समन्वक संकुल केंद्र गौरगांव ने किया है।

Exit mobile version