सद्भावना दौड़ का आयोजन

Chhattisgarh Crimes

छुरा। आजादी के 75 वर्ष पूर्व होने व 76वी- वर्ष गोठ के पूर्व दिवस पर एक दौड़ देश के नाम का आयोजन समाजसेवी एवं पुलिस विभाग द्वारा किया जिसमें छात्र छात्राएं, कर्मचारी, पुलिस विभाग, समाजसेवी एवं नगर वासी शामिल हुए। सद्‌भावना झंड के विषय में बताते हुए समाजसेवी शीतल ध्रुव ने कहा कि “देश की एकता अखंडता को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है, देश एवं राष्ट्र के प्रति युवाओं में जन जागृति लाना राष्ट्र की सद्भावना को बरकरार रखना हमारी कर्तव्य है।” शिक्षक हीरालाल साहू ने कहा कि जिस देश जाति में जन्म लिए उस पर बलिदान होने का अवसर जिसे मिलता है वह सीशाली होता है हमार कदम देश के करोड़ो युवाओं को प्रेरित करेगा।

विनोद कुमार देवांगन ने कहा कि “सब मिलकर अपने एकता व अखंडता को अक्षुण रखने का प्रयास करना हमारा दायित्य है।” आगे आभार व्यक्त करते करते हुए योगाचार्य मिथलेश सिन्हा ने कहा कि “देश की आजादी के लिए 1947 तक लाखो लोगों ने अपनी शहादत दिया उन 90% गुमनाम शहीदों को आज हम नमन करते हैं। यह सब हमें जिस वतन से मिला है।उस वतन पर यह तन को समर्पित करना हम सब का कर्तव्य है।इस अवसर पर प्रधान आरक्षक – उमेश सांडिल्या, गुड़िया साहूकार आरक्षक – अकण कोमेरी मिथलेश नागेश,मिथलेश मरकाम सुरेश -शबर, जगमा ,शिक्षक
विनोद कुमार देवांगन,जी.एल. कुम्हकार सर,राजू साहू डी डीगेशवरी गोस्वामी,परमेश्वर, दिनेश, संतराम देवानंद, कमलेश, नोहर सिंग नेताम, देवानंद जगत, पानसिंग, थमेश, दिनेश कुंजाम, परमेश्वर ठाकुर, अनिल नीलवंशी, कमलेश ठाकुर ,कैलाश नेताम, यश कुमार, परमेश्वर नेताम ,मोहन, मनीष, संतराम, योगेंद, कैलाश ठाकुर मकुंद जगत,भागवत जगत ,संतोष गोपेश, रवि,खिलेश, प्रकाश, राजेंद्र सोरी एवम नगर वासी उपस्थित थे।

Exit mobile version