फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद शहर की एक सोसाइटी में नौवीं मंजिल की बालकनी पर गिरे कपड़े को उठाकर लाने के लिए एक महिला द्वारा अपने बच्चे को साड़ी से बांधकर 10वीं मंजिल से नीचे लटकाने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। पड़ोसी ने इसका वीडियो बना लिया और अब वह वायरल हो रहा है। महिला को अब अपनी इस हरकत पर अफसोस हो रहा है।
#फरीदाबाद– एक कपड़े के लिए मां ने बच्चे की जिंदगी लगा दी दांव पर
मां ने बेटे को साड़ी से बांधकर 10वें फ्लोर से लटकाया
कपड़े लाने के लिए बच्चे को नीचे उतारा
महिला ने कहा- मुझे अपनी गलती पर पछतावा है #Faridabad #Viral #ViralVideo #VideoViral #Video #Haryana @DC_Faridabad pic.twitter.com/b9qWP7VXwE
— Sonu Sharma (Journalist) (@jr_sonusharma) February 11, 2022
यह वीडियो ग्रेटर फरीदाबाद की सेक्टर-82 की फ्लोरिडा सोसाइटी का पिछले सप्ताह का बताया जा रहा है। इस वीडियो में पता चल रहा है कि महिला सोसाइटी के 10वें माले पर परिवार के साथ रहती हैं। उनका कपड़ा नौवीं मंजिल की बालकनी में गिर गया था। वह फ्लैट बंद था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कपड़े को लाने के लिए महिला बच्चे को साड़ी से बांधकर नीचे नौवीं मंजिल पर भेजती है। बच्चे द्वारा कपड़ा लेने के बाद फिर उसे साड़ी के सहारे ही वापस खींच लेती है। महिला के साथ एक बुजुर्ग महिला और एक लड़की भी नजर आ रही है। वहीं, किसी पड़ोसी ने अपने मोबाइल से यह वीडियो बना लिया। अब महिला को इस घटना पर अफसोस है।
नोएडा में वोटर्स ने तोड़े रिकॉर्ड,जेवर में आजादी के बाद सर्वाधिक मतदान
वहीं, बच्चे का कहना है कि गलती हो गई। इस तरह का जोखिम कभी नहीं उठाऊंगा। सोसाइटी निवासी प्रवीण सारस्वत ने बताया कि महिला को बिल्डर ऑफिस से मदद लेनी चाहिए थी। महिला का कहना है कि उसे कुछ समझ नहीं आया था। उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है।