नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से अब तक 83 लाख 64 हजार 86 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार 210 नए केस आए और 704 लोगों की जान गई. कोरोना से अब तक 1 लाख 24 हजार 315 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अब तक 77 लाख 11 हजार 809 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 लाख 27 हजार 962 मरीजों का इलाज चल रहा है, यानी ये कोरोना के एक्टिव केस हैं.
देश में एक्टिव केसों में एक महीने से लगातार गिरावट आ रही है. इस मामले में भारत अब दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गया है. यहां सिर्फ 4.34% मरीजों का इलाज चल रहा है. 26% के साथ अमेरिका पहले नंबर पर और 11% के साथ फ्रांस दूसरे नंबर पर है. इटली और बेल्जियम भी टॉप-5 देशों में शामिल हो गए हैं.
कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना से 300 लोगों ने जान गंवा दी. इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा अब 44 हजार 548 हो गया है. बुधवार को 5505 नए केस मिले. अब तक 16 लाख 98 हजार 198 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 1 लाख 12 हजार 912 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 15 लाख 40 हजार 5 लोग ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को को समाप्त 24 घंटे में यहां कोरोना के 6842 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,09,938 हो गई है. वहीं इन 24 घंटों में 51 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6703 हो गई है.