छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से होगी धान की खरीदी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कई दिनों से धान खरीदी की तारीख को लेकर मची हलचल के बीच आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से धान की खरीदी होगी। साथ ही धान खरीदी में देरी के भाजपा के आरोपों पर कहा कि दीवाली में कौन किसान धान बेचेगा। किसानों को पैसों की कमी नहीं आएगी, एक नवंबर को ही न्याय योजना की किश्त उन्हें मिल जाएगी।

रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिमाचल और यूपी दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इसके साथ ही उन्हें यूपी की जिम्मेदारी मिलने और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को कोई जिम्मेदारी नहीं दिए जाने पर उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ से बाहर जाते ही नहीं। उन्हें भी जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। इसके अलावा आदिवासी नृत्य महोत्सव में भाजपा के सवाल उठाए जाने पर भी उन्होंने पलटवार किया।

Exit mobile version