पाकिस्तान के रक्षामंत्री की ज़ुबां पर छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Crimesपाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम अटैक मामले में छत्तीसगढ़ का जिक्र किया है। पाकिस्तानी मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने भारत के राज्य छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान का रोल नहीं है।

उन्होंने दावा किया है कि भारत के भीतर ही राज्यों में लोग सरकार के खिलाफ बगावत कर रहे हैं। इस बात को स्थापित करने के लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ का नाम लिया, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का इशारा छत्तीसगढ़ में जारी नक्सली हिंसा की ओर था वह इसे ही बगावत बता रहे थे।

ये है पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बयान

ख्वाजा आसिफ ने कहा- पाकिस्तान का इससे कोई ताल्लुक नहीं है यह सारी होम ग्रोन सिचुएशन है इंडिया के खिलाफ। मुख्तलिफ जो उनकी सोकॉल्ड रियासतें हैं उनमें बगावतें हो रही हैं। एक दो नहीं दर्जनों के हिसाब से नागालैंड से लेकर कश्मीर तक और साउथ में, छत्तीसगढ़ में, मणिपुर में, इन सारी जगह पर हिंदुस्तान की जो दिल्ली में जो हुकूमत है उसके खिलाफ बगावत हो रही है। लोग अपने हुकूक मांग रहे हैं।

ख्वाजा आगे कहते हैं- एक हिंदुत्व वाली गवर्नमेंट जो लोगों को एक्सप्लोइड कर रही है, माइनॉरिटी को जिसमें मुसलमान भी है क्रिश्चियन भी है बुद्धिस्ट भी है। जिस वजह से इस किस्म की एक्टिविटीज हो रही है। हमसे इसका ताल्लुक नहीं है। हम किसी भी सूरत में टेररिज्म को जो है सपोर्ट नहीं करते।

लोकल जंगों में आम लोग इस तरह से निशाना नहीं बनने चाहिए, इसमें कोई शक शुबा की कोई गुंजाइश नहीं है। लेकिन अगर कहीं पर जो फौज है या पुलिस है जो जुल्म ढा रही है वहां पर हिंदुस्तान में लोकल लोगों में जो अपने हुकूक मांग रहे हैं तो वो बगावत कर रहे हैं और हथियार उठा रहे हैं तो इसमें पाकिस्तान को इल्जाम लगाना तो बहुत आसान है।

क्या हैं इसके मायने

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने छत्तीसगढ़ के साथ उन राज्यों का नाम लिया जहां सरकार नक्सलियों, उग्रवादियों या ऐसे अलगावादियों से लड़ रही है, जो हथियार लेकर पुलिस या सुरक्षा बलों पर हमला करते हैं। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने नक्सल वारदातों को ही बगावत बताया है।

इसी तरह से उन्होंने मणिपुर और नागालैंड में विद्रोह करने वाले और सरकार के खिलाफ हिंसा करने वाले ग्रुप्स को लेकर ये बातें कहीं हैं कि भारत की सरकार के खिलाफ लोग हथियार उठा रहे हैं, इसमें जिम्मेदार भारत है न कि पाकिस्तान।

आतंकवाद पर बयान देकर फंसे

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने माना है कि उनका देश पिछले 30 साल से आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है और उन्हें ट्रेनिंग दे रहा है। उन्होंने कहा कि वे अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए यह ‘गंदा काम’ कर रहे हैं।

ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को ब्रिटिश अखबार द स्काई को दिए इंटरव्यू में यह बातें कहीं। ब्रिटिश एंकर यल्दा हकीम ने उनसे सवाल पूछा था कि क्या पाकिस्तान आतंकी गुटों की गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है? इस पर उन्होंने कहा कि वैश्विक शक्तियों ने अपने हितों के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल किया।

ख्वाजा आसिफ ने यह भी माना कि आतंकियों का समर्थन करना या ट्रेनिंग देना बड़ी गलती थी। हम इसकी सजा भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा- अगर हम सोवियत यूनियन के खिलाफ जंग में शामिल नहीं होते और 9/11 के हमलों के बाद जो हालात बने, वो न बनते तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेदाग होता।

पहलगाम में छत्तीसगढ़ के कारोबारी की भी जान गई

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश भी मारे गए। आतंकवादियों ने उनकी बेटी के सामने उनके कनपटी पर गोली मार दी।

कौन है ख्वाजा आसिफ

9 अगस्त 1949 को जन्मे, पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता हैं और इससे पहले 2013 से 2017 तक तीसरे शरीफ मंत्रालय में रक्षा मंत्री और जल और बिजली मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।

गिलानी सरकार के दौरान, उन्हें पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री का कैबिनेट विभाग दिया गया था, साथ ही 2008 में कुछ समय के लिए खेल मंत्री का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था।

Exit mobile version