पंचायत स्तर के मूलभूत समस्याओं को लेकर सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत अड़गडी़ के आश्रित ग्रामों में ग्रामीणों को मूलभूत बुनियादी सुविधाए मिले इस दिशा में ग्राम सभा बैठक के दौरान मूलभूत समस्याएं निकल कर आई थी। जिसका समय सीमा में निराकरण कराने के लिए सोमवार को ग्राम पंचायत अड़गडी़ के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम वार्ड पंच व पत्रकार पूरन मेश्राम पंच प्रतिनिधि अघनू राम नेताम, राकेश कुमार साहू द्वारा एसडीएम मैनपुर को पंचायत स्तर के मांग पत्र सौंपा गया गया।

Chhattisgarh Crimes

मांग पत्र के ऊपर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए एसडीएम मैनपुर के द्वारा संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने की बात कही गई। ( 1)मांग पत्र में अड़गडी़ से पेंड्रा जाने वाली पहुंच मार्ग पर विगत 4 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत अड़गडी़ के द्वारा पुलिया निर्माण किया गया था। जो जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आवाजाही करने वाले ग्रामीणों को भयंकर परेशानी उठानी पड़ रही है। खास करके बरसात के दिनों में राहगीरों सहित मवेशियों की आवाजाही राशन सामग्री लाने ले जाने में ग्रामीणों के परेशानी को देखते हुए नया पुलिया निर्माण की मांग को लेकर मनरेगा शाखा मैनपुर में साल भर से फाइल जमा किया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई पहल नजर नहीं आ रही है।(2) छत्तीसगढ़ शासन के अभिनव पहल नरवा,गरवा, घुरवा,बारी के अंतर्गत ग्राम अड़गड़ी जूनापारा में गोठान निर्माण किया गया है।

Chhattisgarh Crimes

जहां पर मवेशियों के लिए चिन्हांकित चारागाह स्थल पर लगभग 6 एकड़ समुदायिक वन अधिकार पत्र वाले वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण किए जाने वालों पर ग्राम पंचायत के द्वारा कई बार अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस दिए जाने के बाद भी अभी तक कब्जा नहीं हटाया गया है। विभागीय स्तर पर तहसील दार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैनपुर के द्वारा भी मौके जांच में सही पाया गया है। फिर भी इस दिशा में पहल नहीं दिख रहा है। जिसके कारण सरकार के अभिनव योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के सफल क्रियान्वयन नहीं हो पा रही है।( 3)ग्राम अड़गडी़ के वार्ड क्रमांक 1 में लीलबत बाई घर के समीप हैंडपंप इसके साथ ही ग्राम जरहीडीह के वार्ड क्रमांक 7 में देवली बाई घर के समीप हैंड पंप बोरिंग खनन अति आवश्यक है।

(4) ग्राम जरहीडीह से कुसुममुडा़ जाने वाली मार्ग पर वन विभाग के द्वारा विगत 7 वर्ष पूर्व रपटा निर्माण कराया गया था लेकिन निर्माण के समय से ही रपटा जर्जर हो जाने के कारण बरसात के दिनों में ग्रामीणों को आवाजाही करने मे भयंकर परेशानी हो रही है जहां पर पुलिया निर्माण कराई जावे। (5) ग्राम सभा बैठक सहित विभिन्न सरकारी कार्यों के लिए कोटवार की नियुक्ति किया जाना अति आवश्यक हो रही है। क्योंकि एक कोटवार 3 ग्राम पंचायतों के लगभग 15 गांव को संभालने के कारण समय पर महत्वपूर्ण जानकारियां नहीं मिल पाती है। इसलिए ग्राम पंचायत अड़गडी में नया कोटवार नियुक्ति के लिए पहल किया जावे(6) ग्राम पंचायत अड़गड़ी के फुलबत बाई पति स्वर्गीय श्री गुरबारू राम मरकाम जाति गोंड़ का विगत 10 महीना पूर्व बियारा में रखे 130 कट्टा धान में से 100 कट्टा धान आगजनी में पूरी तरह जलकर राख हो गया जिसका संपूर्ण प्रकरण तहसील ऑफिस मैनपुर में हल्का पटवारी के के माध्यम से जमा करते हुए पीडि़ता द्वारा तीन बार तहसील कार्यालय मैनपुर में पेशी जाने के बाद भी अभी तक मुआवजा राशि नहीं मिल पा रही है।

एसडीएम मैनपुर के द्वारा समस्याओं को चिन्हांकित करते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित पहल के लिए दिशा निर्देश देने की बात कहीं गई है। पंचायत स्तर के मूलभूत समस्याओं पर एसडीएम राजस्व मैनपुर के संज्ञान में आने के बाद अब पंचायत प्रतिनिधियों को आस जगी है।