पांँचवी अनुसूची क्षेत्र में नवीन अंग्रेजी शराब दुकान ना खोले सरकार, तुरंत रोक लगाई जावे

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh CrimesChhattisgarh Crimes

*आदिवासी मुखियाओं ने कलेक्टर को सोंपे ज्ञापन*

 

पूरन मेश्राम।

 

मैनपुर। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद के बैनर तले आदिवासी मुखियाओं ने पांचवी अनुसूची क्षेत्र में में नवीन अंग्रेजी शराब दुकान खोलने पर तुरंत रोक लगाने का मांँग किया है। 24 मार्च सोमवार को गरियाबंद पहुँचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए जानकारी में बताया कि हमारे गरियाबंद जिला के अंतर्गत तीन ब्लॉक छुरा, गरियाबंद और मैनपुर यह क्षेत्र संविधान की पांचवी अनुसूची के अंतर्गत आता है जहां जनजातिय समाज की परंपराओं संस्कृति एवं जनहित की रक्षा के लिए विशेष संवैधानिक प्रावधान किए गए हैं हमें ज्ञात हुआ है,कि हमारे क्षेत्र में नवीन अंग्रेजी शराब दुकान खोलने का शासन द्वारा कुछ जगहों पर प्रस्तावित है।

संवैधानिक नियमों के तहत नवीन शराब दुकान खोला जाना उचित नही है।

इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने कहा कि स्कूल अस्पताल खोलने के बजाय सरकार शराब दुकान खोलने जा रही है। पूरे प्रदेश में नई आबकारी नीति 1अप्रैल से लागू होने जा रही है।

पांचवी अनुसूची क्षेत्र में संविधान के अनुच्छेद 244(1) के आदिवासी संस्कृति और समाज की सुरक्षा हेतु विशेष नियम लागू होते हैं।

ऐसे क्षेत्रों में नवीन शराब दुकान खोलना इन प्रावधानों के विपरीत होगा पेसा अधिनियम 1996 नियम 2022 की धारा 43 (1) का सरासर उल्लंघन और इस अधिनियम के तहत ग्राम सभा को निर्णय लेने का अधिकार है बिना ग्राम सभा के सहमति से शराब दुकान खोलना गैर कानूनी होगा। जिला पंचायत सदस्य आदिवासी नेत्री लोकेश्वरी नेताम ने इस परिपेक्ष्य में बताया कि क्षेत्र में शराब की उपलब्धता बढ़ने से सामाजिक ताना-बाना प्रभावित होने के साथ ही सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रभाव पर भी प्रभाव डालेगा घरेलू हिंसा अपराध एवं स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ेगी।आदिवासी समाज के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम,जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम,

पूर्व सरपंच अर्जुन नायक, सरपंच जिड़ार मुकेश कपिल, सरपंच डुमाघाट यशवंत मरकाम, सरपंच मैनपुरकला गजेंद्र नेगी, युवा प्रभाग अध्यक्ष गज्जू पुजारी ,खेलावन राम, खेलन मांझी ,अरविंद नेताम,गोपाल नेताम, सोहद्रा बाई नेताम, रविन्द्र ध्रुव, मुकेश ध्रुव,राकेश मुर्रा,नरेंद्र ध्रुव, हेमसिंह,चैती बाई नायक सहित बडी संख्या मे सामाजिक मुखिया उपस्थित रहे।