तीन गांजा तस्करों को पकड़ने में पुलिस का छूटा पसीना, चौथे प्रयास में पकड़ सके

Chhattisgarh Crimesभारी मात्रा में गांजा लेकर एसयूवी कार से तीन युवक उत्तर प्रदेश जा रहे थे। इसकी भनक एसीसीयू को लगी। रेंज साइबर, कोनी और रतनपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया। तस्कर पूरी टीम को बिलासपुर-रतनपुर के बीच दौड़ाते रहे। इस बीच तस्करों को पकड़ने में पुलिस तीन बार असफल भी हुई। चौथे प्रयास में तस्कर सेंदरी ओवरब्रिज पर पकड़े गए। कार से पुलिस को 100 पैकेट में करीब 100 किलो गांजा मिला। पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत जुर्म दर्ज कर एंड टू एंड कार्रवाई में जुट गई है।

अंतरराज्यीय तस्कर सौरभ यादव, सचिन व विष्णु सिंह गांजा ओडिशा गए थे। तीनों ने वहां से गांजा खरीदा और अपनी एसयूवी कार में लोड कर उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे। लेकिन उनके मूवमेंट की खबर एसीसीयू को लग गई। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अनुज कुमार तत्काल अपनी टीम के साथ उनकी तलाश में निकले। इस बीच उन्होंने कोतवाली सीएसपी आईपीएस अक्षय प्रमोद साबद्रा को इसकी सूचना दी। उन्होंने कोनी थाना प्रभारी को तत्काल सड़क पर चेकिंग पाइंट लगाने कहा। रतनपुर थाना प्रभारी को भी अलर्ट किया इसके बाद कोनी और रतनपुर के बीच चोर पुलिस का खेल चलता रहा।

पुलिस ने गांजा के साथ सौरभ यादव उर्फ पंकज (23) निवासी जौनपुर, सचिन उर्फ मोंटी यादव (28) व विष्णु सिंह (29) सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश को पकड़ा है। पुलिस तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अलावा संपत्ति की जांच भी शुरू कर दी है। संपत्ति आईडेंटिफाई करने के बाद जब्त कर प्रकरण सफेमा कोर्ट मुंबई भेजा जाएगा। तीनों तस्करों के पास से पुलिस को कई राज्यों के नंबर प्लेट मिले, जिसमें यूपी, ओडिशा, हरियाणा और छत्तीसगढ़ के नंबर प्लेट शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में प्रवेश करते ही उन्होंने सीजी सीरीज का नंबर प्लेट गाड़ी में लगाया था। तीनों तस्कर बेहद शातिर हैं। इस तरह वे पहले भी कई बार पुलिस को चमका देकर सैकड़ों किलोग्राम गांजे की तस्करी की है। कार में 100 पैकेट में गांजा रखा गया था।