नवा रायपुर में बसाहट बढ़ने का रास्ता खुला
रायपुर, मंदिरहसौद से होकर नवा रायपुर और अभनपुर के बीच रेल सेवा शुरू होने से सर्वसुविधायुक्त नवा रायपुर में बसाहट बढ़ने का रास्ता खुल गया है। अभी मुयमंत्री समेत मंत्रियों और अफसरों के आलीशान बंगले बनकर तैयार हैं, लेकिन रहते नहीं हैं। क्योंकि आम लोगों की बसाहट न के बराबर है। शाम होते ही सभी सेक्टरों में सन्नाटे का माहौल रहता है।
जानिए टाइमिंग
रायपुर से अभनपुर का किराया केवल 10 रुपए लगेगा। गाड़ी संया 68760 रायपुर से सुबह 9 बजे रवाना होगी और नवा रायपुर स्टेशन 9.32 बजे पहुंचेगी। इसी स्टेशन से मंत्रालय, संचालनालय करीब है। 10.10 बजे ट्रेन अभनपुर स्टेशन पहुंचेगी। अभनपुर से यह ट्रेन सुबह 10.20 बजे रवाना होकर 11.45 बजे रायपुर स्टेशन आएगी। फिर शाम को 4.20 बजे रायपुर स्टेशन से रवाना होगी और अभनपुर स्टेशन से रायपुर के लिए शाम 6.10 बजे चलेगी।
रायपुर-अभनपुर स्पेशल मेमू ट्रेन 8 कोच की है। इसमें आधुनिक सुविधाएं हैं। बायो टायलेट, जीपीएस सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। ऐसी लोकल ट्रेनों में यात्रियों को सबसे अधिक शिकायत टायलेट का नहीं होने का रहता है, परंतु इस स्पेशल मेमू ट्रेन में यह सुविधा है।
लोगों में ट्रेन चलने का ऐसा उत्साह था कि वीडियो कॉलिंग करके अपने परिचितों को दिखाने में लगे हुए थे। महिलाओं ने तो खूब डांस किया। शुभारंभ के दौरान रेलवे प्रशासन ने अभनपुर में कार्यक्रम आयोजित किया, जहां रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।