बागबाहरा। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह प्रभारी चंदन यादव के मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रवास राजधानी पहुंचने पर बागबाहरा , महासमुन्द के कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस नेता सतीश जग्गी के नेतृत्व में सर्किट हाउस में रूबरू मुलाकात किया। इस दौरान बागबाहरा के कांग्रेस नेता पंकज हरपाल ने श्रीं यादव को महासमुंद ज़िला सहित खल्लारी विधान सभा के दौरे पर आने का न्यौता दिया जिसे श्री यादव ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि वे जल्द ही महासमुंद जिले का दौरा करेंगे।
भेंट मुलाकात के दौरान श्री यादव ने कार्यकर्ताओ को संगठन के अध्यक्ष एवं विभिन्न संगठन के सामंजस्य बनाकर काम करने,सोशल मीडिया एवं आईटी सेल से लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर पार्टी की जनहितैषी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लाए गए जन हितैषी योजनाओं को आम जनता के बीच जाकर कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बताएं और समझाए कि आप की सरकार आपके लिए क्या कर रही है। साथ ही उन्होने कहा कि प्रदेश की सरकार संगठन के हर कार्यकर्ताओ की सरकार है ।