परीक्षा ऑनलाइन होने पर पंकज मांझी ने जताया मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री का आभार

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। युवा कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष पंकज मांझी ने छत्तीसगढ़ में महाविद्यालय की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का आभार जताया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मंत्री उमेश पटेल द्वारा सभी समस्या को देखते हुए मीटिंग लेकर तत्काल प्रभाव से राज्य के कॉलेज को बंद कराने के साथ ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया, जिसमें छात्रों की मांग पूरी करने पर सभी छात्रों में हर्ष है।

जिससे छात्र छात्राओं को कोरोना संक्रमण एवं ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव से बचाव किया गया जिसमें उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों की स्वास्थ्य एवं भविष्य को देखते हुए कॉलेज को बंद कराने के एवं सेमेस्टर एग्जाम को ऑनलाइन मोड पर कराने का फैसला किया जिसमें युवा कांग्रेस अमलीपदर अध्यक्ष पंकज मांझी ने पूरे बिंन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी छात्रों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का आभार व्यक्त किया। यूंका अध्यक्ष पंकज मांझी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राज्य के सभी निजी और सरकारी कॉलेजों की ऑफलाइन पढ़ाई तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है।

इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के सेमेस्टर पद्धति वाले सभी पाठ्यक्रमों की प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं भी ऑनलाइन, ब्लैन्डेड मोड में आयोजित करने का फैसला किया गया है और सभी छात्रों के हित में यह फैसला सर्वाधिक महत्वपूर्ण है जिसका सभी स्वागत कर रहे है।बढ़ते कोरोना मामलो के बीच छात्र वर्ग हमारे भविष्य है। इसको भी सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है।

Exit mobile version