रायपुर। आज श्री कृष्णपुरी कल्याण समिति द्वारा महादेव मंदिर रोड़ A में गणेश जी के पूर्णआहुति { हवन } व भंडारा आयोजित किया गया जिसमें ज़िला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने भी भाग लिया।
महादेव मंदिर में हवन पूजन ,प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमे नीरज तिवारी पत्नी पूजा तिवारी ने पूर्णआहूति दिया तत्पश्चात दोपहर 12:00 बजे से भगवान गणेश जी के भोग प्रसाद (भंडारा) का वितरण मंदिर प्रांगण से किया गया। इस आयोजन में ज़िला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने अपनी उपस्थिति देकर समिति व कालोनीवासियों का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष हेमंत सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष आशीष कुंडू,कोषाध्यक्ष नीरज तिवारी, महासचिव एवं मीडिया प्रभारी आर. डी. दाहिया साहित श्री कृष्ण पुरी निवासी कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।
विदित हो कि श्री कृष्ण पुरी कल्याण समिति द्वारा समय समय इस प्रकार के आयोजन किया जाता हैं जिसमे कलोनीवासी भी बड़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस बार भी यहां पर गणेश पूजन का आयोजन कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए किया गया।