बलरामपुर में लकवाग्रस्त महिला का दावा, कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद चलने लगी अपने पैर पर

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर । इन दिनों कुछ लोग वैक्सीन लगवाने के बाद ये दावा करते नजर आ रहे हैं, कि टीका लगवाने से उनकी शारीरिक स्थिति में बदलाव आया है। ऐसी ही दावा बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत बघिमा की रहने वाली महिला ने किया है।

45 साल की सावित्री मांझी के मुताबिक वो पिछले 1 साल से लकवा से पीड़ित थी। वैक्सीन लगवाने के आधे घंटे बाद वो अपने दोनों पैरों से चलने लगी, सावित्री ने बताया कि 1 साल से वो लकवा से पीड़ित थी और दोनों हाथ को जमीन में रखकर चलती थी और जिससे उसे काफी दर्द भी होता था।

उसने जब कोविड-19 का टीका लगवाया तो आधे घंटे के अंदर ही उसके पैर का दर्द ठीक हो गया है… और कुछ देर बाद वह चलने-फिरने लगी। गांव वाले और वार्ड के पंच भी बताते हैं कि महिला लकवा से काफी परेशान थी लेकिन वैक्सीन लगने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो गई है।

Exit mobile version