प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 115 नए मरीज मिले

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बुरी खबर है, राज्य में मंगलवार को 115 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 1588 हो गए हैं। आज 170 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
आज के नए 115 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है।

जिला रायपुर से 50, कोण्डागांव से 23, बिलासपुर से 08, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया व नारायणपुर से 05-05, कांकेर से 04, दंतेवाड़ा व जांजगीर झ्र चांपा से 03-03 बीजापुर, दुर्ग व बलरामपुर से 02-02, बस्तर, सुकमा व सरगुजा से 01-01 आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। आज 72 वर्षीय एक महिला रिंग रोड भाठागांव रायपुर निवासी जो कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में 20.07.2020 को प्रात: भर्ती हुई थी उनकी देर रात को मृत्यु हो गई। महिला उच्च रक्तचाप तथा डायबिटीज तथा पूर्व में टी.बी. से पीडित थी जिसका नियमित उपचार नहीं कराया जा रहा था। उक्त महिला के कोविड सैम्पल की पॉजीटिव रिपोर्ट आज प्राप्त हुई। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 5731 संक्रमित मिले है,जिसमें 4114 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 29 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 1588 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।