पार्किंग संचालक ने साथियों के साथ मिलकर दुर्ग अस्पताल के डॉक्टर को ईंट-पत्थर और रॉड से पीटा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल में गुरुवार देर रात पार्किंग संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर आन ड्यूटी मेडिकल आफिसर पर हमला कर दिया। डॉक्टर की ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से पिटाई की गई। जिसके चलते उनके सिर, पैर, पीठ पर चोटें आई हैं। अगले दिन शुक्रवार को मामला दर्ज होने के बाद दुर्ग कोतवाली पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. जयंत चंद्राकर जिला अस्पताल दुर्ग में मेडिकल आॅफिसर के पद पर हैं। उनकी गुरुवार को शिशु वार्ड में इमरजेंसी ड्यूटी थी। रात करीब 9.45 बजे अस्पताल पहुंचे और स्टाफ पार्किंग में एमसीएच बिल्डिंग के अंदर बाइक खड़ी करने लगे। उसी समय स्टैंड संचालक अमन दुबे अपने साथियों सोनू साहू, राहुल यादव, जलालउद्दीन, योगेश साहू, ओम प्रकाश साहू, रूस्तम नेताम सहित अन्य लोगों के साथ पहुंच गया। आरोप है कि सभी डॉ. चंद्राकर से वहां बाइक खड़ी करने को लेकर मना करने लगे। डॉ. चंद्राकर ने अपना परिचय दिया तो आरोपियों ने कहा कि तू डॉक्टर है, बहुत अकड़ दिखा रहा है। फिर गालियां देने लगे। इसके बाद ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से डॉक्टर चंद्राकर को पीटने लगे। उनके बाल पकड़कर स्टैंड तक पीटते हुए ले गए। डॉक्टर के कपड़े फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी।

एनएसयूआई नेता पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

उनमें से एक आरोपी सोनू साहू ने धमकी दी कि बहुत बड़ा नेता हूं, तुम्हें मरवा सकता हूं। डॉक्टर के सिर, पीठ, पैर, जांघ में चोटें आई है। डॉक्टर ने शुक्रवार को मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने राहुल यादव, जलालउद्दीन, योगेश साहू, ओम प्रकाश साहू, रूस्तम नेताम को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अमन दुबे और सोनू यादव फरार हैं। सोनू यादव को एनएसयूआई का जिला कार्यकारी अध्यक्ष बताया जा रहा है।