पटपरपाली में सीसी रोड निर्माण कार्य का संसदीय सचिव ने किया भूमि-पूजन

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पटपरपाली में सीसी रोड भूमि-पूजन का कार्यक्रम संसदीय सचिव एवं विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्यआतिथ्य में सम्पन हुआ। इस अवसर पर काफ़ी संख्या में ग्रामीण और पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने कहा कि पंचायत के हर मूलभूत समस्या का निदान कर विकास की गति को निरंतर जारी रहेगा। ग्रामीणों के समस्याओं को हर संभव समाधान करने का प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाए जा रहे नरवा, गरवा,घुरवा बारी योजना अन्तर्गत गोबर बेंचकर किसानों को आमदानी हो रहा है, वहीं स्व सहायता समूह के महिलाओं को भी वर्मी कम्पोस्ट से आर्थिक लाभ का जरिया बना हुआ है। पटपरपाली के स्व सहायता समूह को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करते हुए सामुदायिक भवन निर्माण एवं नल जल करवाने का आश्वासन दिए हैं।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सरपंच डॉ.राजेन्द्र शर्मा ने पटपरपाली के गौठान से वर्मी कम्पोस्ट खाद की महत्ता पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोहर ठाकुर ने कहा कि तीन लाख रुपए का प्रशासकीय स्वीकृति आदेश से बनने वाली सीसी रोड से ग्रामवासियों को कीचड़ से छुटकारा मिलेगा। तथा पटपरपाली के गौण खनिज से रायल्टी का लाभ ग्राम पंचायत पटपरपाली को दिलाने के आग्रह किया। ताकि विकास की गति मेंं तेजी लाया जा सके। सभा को गौठान अध्यक्ष भुवन साहू ने अपने संबोधित किया और गोडाऊन के लिए भवन स्वीकृत कराने की मांग रखा।सभा को विशेष अतिथि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेशवर चक्रधारी, पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चन्द्राकर ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन कोमाखान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं वार्ड पंच शिव उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर मिनेश्वर साहू, प्रदीप यादव, कांति तिवारी, हरिशंकर यादव, नरेन्द्र जैन, गणेश साहू, गोपी साहू, महबूब खान, गिरवर साहू, शशांक श्रीवास, समीर खान, राजू चन्द्राकर, बड़ा खान, करतार नायक, कमलेश साहू, कीर्ति महराज, मनोज डागा, छगन साहू, नीरज साहू, उप सरपंच कनक साहू, पंचगण सुन्दर साहू, भीष्म देव साहू, नीरज साहू, द्वारिका साहू, मोहन साहू, शिव साहू, महिला पंचगण वर्षा दुबे, लक्ष्मी साहू, जय ललिता, टेम बाई, खेलिता टाण्डे, स्व सहायता समूह अध्यक्ष रुखमणी साहू, लता साहू, मेनका शर्मा, गमला यादव, सरोजिनी शर्मा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version