संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने दान से जुटाई मेडिकल सामग्री; प्रभाविताें को भेजा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, भाप मशीन, ऑक्सीमीटर और मास्क

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना काल में सामाजिक संगठन और कई जनप्रतिनिधि लोगों को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। संसदीय सचिव और रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने मदद की ऐसी ही कोशिश की है। विकास ने लोगों के सहयोग से कोरोना प्रभावित परिवारों को राहत देने और लोगों को संक्रमण से बचाने के संसाधन जुटाए हैं। संसाधनों में ऑक्सीजन कंसट्रेटर, भाप मशीन, ऑक्सीमीटर, फेसशील्ड और मास्क की बड़ी खेप शामिल है।

रायपुर AIIMS के डायरेक्टर डॉक्टर नितिन एम. नागरकर और डॉक्टर अजय बेहरा ने आज इस मेडिकल सामग्री के वितरण अभियान की शुरुआत की। इस सामग्री में 101 ऑक्सीजन कंसट्रेटर, 5 हजार भाप मशीन, 5 हजार मास्क और 300 ऑक्सीमीटर थे। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया, भाप मशीन, ऑक्सीमीटर और मास्क को अभी कोरोना से पीड़ित परिवारों में बांट दिए जाएंगे ताकि उनको राहत मिले। इसके लिए कांग्रेस के स्वयंसेवकों के अलावा सामाजिक संगठनों और मितानिनों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

विधायक ने बताया कि ऑक्सीजन कंसट्रेटर को उसकी जरूरत वाले व्यक्ति को मांग के मुताबिक दिया जाएगा। हमारी टीम से तकनीशियन जाएगा और मशीन को उनके घर में इंस्टॉल करके आएगा। विकास ने बताया, वे पहले भी 180 मशीनें लगाई जा चुकी हैं। मरीज के स्वस्थ्य हो जाने के बाद इन कंसट्रेटर मशीनों को वापस मंगा लिया जाता है, ताकि दूसरे के काम आ सके। विकास ने बताया, कांग्रेस ने भी सभी कार्यकर्ताओं को लोगों की मदद करने को निर्देशित किया है। यह पूरी कोशिश उसका भी हिस्सा है।

जेल से मंगा चुके 55 हजार मास्क

विकास उपाध्याय ने बताया, वे संक्रमण की शुरुआत से अभी तक 55 हजार खादी के मास्क मंगा चुके हैं। इनमें से 50 हजार का वितरण हो चुका है। इन्हें जेल से मंगाया गया है। वहां कैदी इस थ्री लेयर मास्क को तैयार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि विकास ने पिछले दिनों मोहल्लों में फल-सब्जी की रेहड़ी और ठेला लगाने वालों को फेसशील्ड बांटा है। ऐसे 10 हजार फेसशील्ड लोगों को दिए जा चुके हैं। आगे भी वितरण के यह सामग्री मंगाई जा रही है।

Exit mobile version