बिलासपुर। चलती ट्रेन में दरवाजा के पास खड़े होकर यात्री बाहर झांक रहा था। उसका सिर बिजली पोल से टकरा गया, जिससे युवक ट्रेन के बाहर गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेलगहना के खोंगसरा-लुतुप के पास की घटना है। बेलगहना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बेलगहना पुलिस चौक प्रभारी अजय वारे ने बताया कि शनिवार को सुबह बिलासपुर-कटनी लोकल ट्रेन अनूपपुर जा रही थी। ट्रेन में अनूपपुर के निगवानी बस्ती के रहने वाले कमलेश कुमार पाव पिता मल्ली पाव(26) सवार था।
सुबह 7:30 बजे ट्रेन बेलगहना के खोंगसरा-लुतुप के पास पहुंची थी। यात्री कमलेश दरवाजे के पास खड़ा था। इसी दौरान वह दरवाजा के राड को पकड़कर बाहर झांक रहा था। इस बीच उसका सिर बिजली पोल से जा टकराया। इससे वे चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गया। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने बेलगहना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस की टीम जांच करने घटना स्थल पहुंची।
मृतक की जेब में दो आधार कार्ड मिले है। एक किसी लड़की के नाम पर था। दूसरा मृतक का था। पुलिस ने आधार कार्ड के माध्यम से मृतक के स्वजन तक घटना के बारे में जानकारी पहुंचा दी है। इसके अलावा घटना स्थल से बैग, मोबाइल चार्जर मिला है। पुलिस ने शव को कोटा के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
रेलवे में यात्रियों द्वारा खुलेआम रेल नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर नियम का पालन करवाने वाले आरपीएफ भी नींद में है। नियमानुसार चलती ट्रेन में दवाजा के पास नहीं बैठना चाहिए और न ही बाहर झांकना है। इसके अलावा यात्री पटरी पार न करें। फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें। आरपीएफ सिर्फ वसूली में ध्यान देते हैं। नियमों का पालन करवाने कोई प्रयास नहीं करते हैं। इसके चलते ट्रेनों में घटना बढ़ती जा रही है।