किसान खुदकुशी मामले में पटवारी निलंबित

Chhattisgarh Crimes

कोंडागांव। जिले के बडेराजपुर ब्लाक के ग्राम मारंगपुरी के किसान धनीराम की आत्महत्या के मामले में कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए संबंधित पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस विषय पर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल से किसान की आत्महत्या के संबंध में त्वरित जानकारी मांगी थी। जांच में पाया गया कि किसान धनीराम का 2.713 हेक्टेयर भूमि पर धान बोया गया था लेकिन त्रुटि वश 0.320 हैक्टेयर में धान की प्रविष्टि हो गई थी। इससे वह मानसिक रूप से व्यथित था, फिलहाल पटवारी डोंगर नाग द्वारा की गई लापरवाही के कारण उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। तहसीलदार बड़ेराजपुर एचआर नायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Exit mobile version