गूगल प्ले स्टोर से हटा पेटीएम ऐप

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। आनलाइन पेमेंटिंग ऐप पेटीएम को गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है। लेकिन अभी तक इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर से हटने की वजह का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। पेटीएम पेमेंटिंग और यूपीआई ऐप One97 Communication Ltd. द्वारा डेवलप किया गया है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करने पर ये नहीं दिख रहा है। हांलाकि पहले से मोबाइल पर स्टाल हुआ एप काम कर रहा है।

हालांकि, पेटीएम पेमेंट ऐप के अलावा कंपनी द्वारा डेवलप किए गए अन्य ऐप्स- Paytm for business, Paytm money, Paytm mall आदि गूगल प्ले स्टोर पर अभी भी उपलब्ध हैं। कंपनी की तरफ से फिलहाल इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर से रिमूव किए जाने के बारे में कोई बयान नहीं आया है। पेटीएम को विजय शेखर शर्मा की कंपनी One97 Communication ल्टड। ओन्ड करती है। इसमें चीन केअलीबाबा ग्रुप की भी फंडिंग लगी है।

पेटीएम ने क्या कहा?

पेटीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय पेटीएम यूजर्स, पेटीएम ऐंड्रॉयड ऐप अभी डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। बहुत जल्द यह दोबारा उपलब्ध होगा। आपका पूरा पैसा पूरी तरह सुरक्षित है, और आप पेटीएम ऐप को पहले की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं।’

200 से ज्यादा चीनी ऐप्स हुए बैन

पिछले दिनों की भारत सरकार के आदेश पर 200 से ज्यादा चीनी ऐप्स को भारत में बैन कर दिया गया है। इन ऐप्स में टीक टॉक और पबजी बड़े नाम हैं, जिनके भारत में करोड़ो यूजर्स थे। इन ऐप्स को भारतीय यूजर्स के डाटा प्राइवेसी का आरोप लगा है। जिसके बाद इन ऐप्स को भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हटा लिया गया है।

Exit mobile version