रायपुर। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी कोविड संक्रमित हो गए हैं। उन्हें देर शाम कोविड संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पीसीसी चीफ और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम को बालाजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम इसके पहले दो ऐसे मौके आए थे जबकि कोविड संक्रमित होने से बाल बाल बच गए थे। हाल का मामला विधानसभा सत्र के शुरू के ठीक एक दिन पहले का था। हालाँकि दोनों बार उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी। लेकिन इस बार कोरोना रिपोर्ट पॉजिÞटिव आई है। उनकी ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह सूचना जारी करते हुए आग्रह किया है कि अपने आप को क्वारनटाईन कर लें और कोरोना जाँच करा लें।