नगरपालिका के सुविधा का लोग कर रहे मनमाना उपयोग, जल प्रभारी को कोई चिंता नहीं

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद/राधेकृष्ण दुबे

महासमुंद नगरपालिका की गर्मी को देखते हुए अच्छी सुविधाएं देने की पहल का लोग लाभ लेने की जगह दुरुपयोग करते दिखाई दे रहे है। नगरपालिका ने जहां गर्मी के मौसम में दिन में तीन बार नलों में पानी प्रदाय करने योजना शुरू करी है।  वही पार्षद बड़े मुन्ना वार्ड क्रमक 21 ने अपने वार्ड वाशियो के लिए बोर और टैंकर टंकी का निर्माण किया है, लेकिन वार्ड वाशियो के द्वारा उक्त टंकी से पाइप लगाकर जब मन करता है। बोर चालू कर पानी का दुरुपयोग घर बनाने से लेकर अनावश्यक बहाने में किया जाता है। इस संबंध में जब जल सभापति पवन पटेल से संपर्क किया गया तो उन्होंने जल प्रभारी श्री सीताराम को निर्देश दिया की उक्त पाइप की जब्ती की कार्यवाही की जाए लेकिन खबर लिखे जाने तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

यहां यह बताना लाजमी है की पाइपों के यत्र तत्र पड़े होने के कारण कुछ लोग अपनी गाड़ियों से स्लीप होकर गिर भी गए है पर नगर पालिका जल प्रभारी को इसका कोई असर नहीं हुआ और तो और जब चाहे तब बोर चालू करने के कारण नगर पालिका के विद्युत बिल में भी इजाफा हो रहा है।

Exit mobile version